धनबाद | आज बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ धनबाद का एक प्रतिनिधि मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात कर शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव से प्रोन्नति को लेकर यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव को बताया कि प्रोन्नति में हो रही देरी के कारण शिक्षकों में भारी असंतोष और आक्रोश है । वे आंदोलन करने को विवश है। ज्ञात हो कि शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों लगातार विश्वविद्यालय, मुख्यमंत्री, राजभवन, उच्च एवं तकनीकि शिक्षा के प्रधान सचिव से बार बार मिलकर इस मसले को उठाता आया है और ज्ञापन सौंपा है lउक्त अवसर पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर डी.के.सिंह ने कहा कि झारखंड के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का पिछले 16 वर्षों से भी अधिक समय मे एक भी प्रमोशन ना देना शिक्षकों का मानसिक और शैक्षणिक उत्पीड़न है, लंबित प्रमोशन के कारण यहां का कोई शिक्षक झारखंड के कॉलेजों में प्रिंसिपल, विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक, प्रति कुलपति, कुलपति आदि जैसे पदों के लिए पात्रता पूरा नहीं कर पाता है l यह स्थिति बहुत ही निराशाजनक और गंभीर है, प्रत्येक शिक्षक का भविष्य दाव पर है ऐसी निराशा और चिंताजनक वातावरण में कोई शिक्षक अपने छात्रों को कितना प्रेरित कर पाएगा lमहासचिव डॉ अमूल्य सुमन बेक ने कहा कि प्रोन्नति के मसले पर विश्वविद्यालय प्रशासन यदि संवेदनशील नहीं हुआ तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष डॉक्टर डीके सिंह महासचिव डॉ. अमूल्य एस सुमन बेक, डॉक्टर जितेंद्र आर्यन, डॉक्टर कृष्ण मुरारी, डॉ बी.येन सिंह, डॉक्टर माशूफ अहमद, डॉ सुरेंद्र कुमार ,डॉक्टर उमेश कुमार, डॉ. तनुजा कुमारी, डॉक्टर जय गोपाल मंडल, डॉ मनोज दास आदि शामिल थे ।