श्री श्री शिव मंदिर के प्रांगण में सार्वजनिक हरिकीर्तन का आयोजन

0 Comments

कांड्रा | मध्यबस्ती स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सार्वजनिक हरि संकीर्तन समिती कांड्रा मध्यबस्ती में 7 मार्च से 9 मार्च तक हरिकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जानकारी देते हुए सार्वजनिक हरि संकीर्तन समिती के अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय महतो ने बताया की महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय हरि संकीर्तन को सफल बनाने के लिए कमिटी के सदस्य दिन रात लगे हुए है मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. आपको बता दें कि आने वाले शिवरात्रि के अवसर पर श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन समिती कांड्रा मध्यबस्ती के द्वारा 7 मार्च से 9 मार्च तक हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है.वहीं इस बीच श्री श्री सार्वजनिक संकीर्तन समिती कांड्रा मध्यबस्ती के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि आने वाले शिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय हरि कीर्तन का आयोजन कांड्रा मध्यबस्ती स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा.इसको लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है |

उन्होंने बताया कि हरिकीर्तन का आयोजन बहुत ही धूम धाम से किया जाएगा इसके साथ ही महासचिव राजकिशोर महतो ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष में होने वाले इस तीन दिवसीय कीर्तन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है मौके पर मुख्यरूप से बुगरु महतो,सुभम महतो,परितोष महतो,समीर महतो,देवसिश महतो,देवेश महतो,कार्तिक नाग,परमेश्वर महतोवही संरक्षक में मुख्य रूप से-: पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, गम्हरिया प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख मनोज महतो,कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, समाजसेवी लाल बाबू महतो, समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू ,समाजसेवी राम महतो , परीक्षित महतो, विनय महतो लाल बाबू महतो, संजय महतो, जयपाल यादव बप्पा पात्रो रमाकांत महतो, परमेश्वर महतो, अनिल महतो, निशिकांत महतो के दुर्गा राव श्याम पद दास मोदक ,दयाशंकर तिवारी,समाजसेवी रामजी प्रसाद, दिनेश महतो वासुदेव महतो कामदेव महतो दिलीप दे को रखा गया है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *