मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी का भूली क्षेत्र में विशाल संकल्प यात्रा

0 Comments

धनबाद | मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने आज विनोद बिहारी चौक नावाडीह से एक विशाल जुलूस निकाला जो पांडरपाला,शहरधार बस्ती, भूली बस्ती, भूली बी ब्लॉक, सी ब्लॉक, डी ब्लॉक, बी ब्लॉक होते हुए ए ब्लॉक में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कार्यालय के बाहर एक सभा हुई l जिसकी अध्यक्षता मंटू रवानी ने किया l बैठक में मुख्य अतिथि मासस धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी जगदीश रवानी उपस्थित थे l सभा को संबोधित करते हुए जगदीश रवानी ने कहा कि धनबाद जिले से एम्स एवं एयरपोर्ट दूसरे जिले में चला गया l पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री धनबाद आकर कई महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन किया l लेकिन सबसे जरूरी कार्य एम्स एवं हवाई अड्डा पर कोई बात नहीं की जबकि देश का कोयला राजधानी धनबाद है l यहां आईआईटी शिक्षण संस्थान,पारसनाथ में कई दार्शनिक स्थान, भूली में एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी स्थापित है l इसके बावजूद धनबाद से एयरपोर्ट दूसरे जिले में चला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है l इसमें वर्तमान सांसद की विफलता खुलकर सामने आ रही है l यदि भूली श्रमिक नगरी को लीज़ में दे दी जाए तो बरसों से रहने वाले लोगों की चिंता परेशानी दूर हो जाएगी l यदि जनता ने मुझे भरपूर सहयोग दिया तो सांसद बनकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करूंगा एवं यहां की आम जनता की आवाज बनुंगा l सभा में मुख्य रूप से मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, जिला सचिव राणा चटराज,लाल सेना केंद्रीय सचिव चेतु प्रसाद महतो, अरविंद तिवारी, बबलू रवानी, रमेश महतो, अमित कुमार, राजेश रवानी, दुलाल चंद्र बाउरी, मुकेश प्रसाद, तरुण पांडे, शिवचरण सिंह, विक्की रजक, संजय महतो, राजू महतो, छोटू महतो, प्रदीप रवानी, शेखर महतो आदि शामिल थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *