सिन्दरी | रोराबन्ध के सेवन लेक तालाब के बगल में रह रहे झुगी झोपड़ी बना कर किसी तरह वर्षो से जीवन काट रहे सुरेस मोदक के घर मे गुरुवार को रात में आग लग गया जहाँ सारा सामान जल कर खाक हो गया ।वही रविवार को भाजपा नेता लक्की सिंह अपने समर्थकों के साथ जाकर देखा और जरूरत के लिए कुछ सहयोग राशि प्रदान किए वही श्री सिंह से सुरेस मोदक से बात करते हुए कहा कि फिलहाल घर को रिपेयर करवा लीजिए अगर आगे जिस तरह का जरूरत पड़े ख़बर दीजिएगा ।मौके पर जयप्रकाश सिंह ,विमल सिंह, अमृत राज,पंकज कुमार ,धीरज सिंह, गुड्डु सिह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे |
Categories: