मदरसा रहमानिया का रिजल्ट जारी,बच्चो में उत्साह

0 Comments

रांची | रविवार को मदरसा रहमनिया का मासिक रिजल्ट जारी किया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ शाहबाज आलम उपस्थित हुए। इस दौरान मदरसा के बच्चे-बच्चियों ने अपना-अपना प्रोग्राम प्रस्तुत किया। जिसमें नात, तकरीर, दुआ और नाटक पेश करके आए हुए सभी लोगों का दिल जीता। इस अवसर पर डॉ. शाहबाज आलम ने कहा कि मदरसे के बच्चों का प्रोग्राम में प्रदर्शन और अनुशासन को देख कर मुझे काफी ख़ुशी हुई। इस मौके पर हाजी मजहर ने कहा कि मिकाईल रहमानी की मेहनत का नतीजा है की आज यहां से बच्चे कामयाब हेकर निकल रहे हैं। इस मौके पर विनोद कुमार सिंह, हाजी शराफत, डॉ एसएस सिंह, मिर्ज़ा गालिब, मो. मीर, हाफिज इजराईल हुसैनी, आफरीन परवीन , आशिया परवीन , सादिका परवीन ने भी अपनी अपनी बातें रखीं। मौके पर काफी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद थे । ट्रस्ट के चेयरमैन हाफिज मो. मिकाईल रहमानी ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *