धनबाद | ब्रेकिंग, पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द स्थित जनता पेट्रोल पंप के संचालक अशोक शर्मा पर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल तान रंगदारी मांग किया रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की दी धमकी. बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप पहुंचते ही पंप में कार्य कर रहे कर्मियों के साथ उलझ रहे थे तभी पेट्रोल पंप के संचालक के भतीजे ने अपराधियों का विरोध किया इसके बाद अपराधियों ने उस पर भी हमला कर दिया . जिससे उनका दो दांत टूट गई.. भीड़ जुटता देख अपराधी वहां से भाग गए. फिर से शाम को वापस आए और संचालक पर पिस्टल तान कहा की नीतीश यादव को प्रतिमाह 50 हजार रंगदारी देना होगा.. अन्यथा बुरे परिणाम के लिए तैयार रहो पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है वही भयभीत पम्प संचालक घटना की जानकारी पुटकी पुलिस को दे सुरक्षा की मांग किया, वही पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल की और कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होगी।