धूमधाम के साथ भव्य रूप से शिव बारात निकालने का निर्णय
रांची | शिव मंदिर काँके रोड गोंदा टाउन और श्री बाबा कलेस्व्र शिव मंदिर मिसिर गोंदा के वरिष्ठ सदस्यों की बैठक की गई जिसमें आगामी 8 मार्च को शिव बारात के आयोजन पर आपसी सहमति से बाराती के मार्ग और उसकी स्वागत करने की योजनाओं को आम जनता तक घर घर से बाराती में शामिल होने का निमंत्रण पत्र देने की योजना बनाई गई मिसिर गोंदा से बारात निकाली जाएगी जो धावन नगर गांधी नगर काँके रोड होते हुए शिव मंदिर गोंदा टाउन तक जाएगी इस पूरे समारोह में लगभग पांच हजार भक्तों के शामिल होने की तैयारी चल रही हैं | जो भव्य जुलूस के रूप में पूरे क्षेत्र का भर्मण करेगी इस जुलूस में हाथी घोड़े से लेकर भूत पिशाच के रूप में लोग शामिल रहेंगे मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा शिव पक्ष का नेतृत्व वार्ड पार्षद गोंदरा उरांव श्रवण कुमार ,सूरज जायसवाल , कुंदन कुमार श्री छोटन लोहार , राणा मिश्र, मोनु सिंह ,जगदीश गाड़ी , सुधीर सिंह श्री रत्नेश कुमार करेंगे।कन्या पक्ष की अगवानी मंदिर के ट्रस्टी जयंत नाथ शाहदेव, श्रीमती रचना शाहदेव, नकुल तिर्की, राजेश रजक, रमेन्द्र कुमार विश्वनाथ सरकार ,बापा दास, राजू रजक गौतम गोराई करेंगे इस पूरे समारोह में विभिन्न प्रकार के झांकी सजाई जाएगी जिसमें तरह तरह के जंगली जानवरों के भेष में बाराती उपस्थिति रहेंगे ।