धनबाद । बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र अंतर्गत न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) की ओर से कोविड-19 सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
किसान आंदोलन के 6 माह पूरा हो जाने एवं पिछले 6 महीने से तीन काला क़ानून को निरस्त कराने को लेकर दिल्ली बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर एवं ग़ाज़ीपुर बॉर्डर के साथ साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी किसान आंदोलनरत है पर मोदी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। किसानो ने आज 26 मई को देश भर में काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है एटक ने भी किसानो के तीनो काला कृषि क़ानून को निरस्त करने की माँग का समर्थन तथा मज़दूरों के लिए बनाएँ गये चार श्रम संहिता ( लेबर कोड़) को आपस लेने की माँग को लेकर आज काला दिवस मनाया जा रहा है । कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया।
विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव अनुज पासवान, छोटू राम, योगेश्वर महतो, सत्रुधन कुमार, सरजु पंडित, संजय चौधरी, पप्पु धोबी, राजू पासवान, राजू रविदास, अजय कुमार, फेकु कुमार, सुजीत चौधरी, गोपाल जी राम, बद्री पासवान, चंदन हांडी आदि उपस्थित थे।