बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनने से रोकने के लिए लगे राष्ट्रपति शासन – कविनाथ झा

0 Comments

धनबाद। हिन्दू समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कविनाथ झा ने बंगाल राज्य में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।
हिन्दू समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कविनाथ झा ने बंगाल राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे वार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने जो अपनी जिहादी ताकत से भारत देश के बंगाल राज्य को मिनी पाकिस्तान बनाने में कई वर्षों से लगी हुई है और हिन्दूओं की हत्या लगातार कराते जा रही है जो कि भारत देश के किसी भारतीय मुख्यमंत्री की पहचान नहीं है बल्कि इस तरह की मुख्यमंत्री जिहादी मानसिकता को दर्शाता है। जो कि इस भारत देश में रहने वाले हम हिन्दूओं के लिए कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है ।
कविनाथ झा ने अपने हिन्दूओं के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी कठघरे में लेते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने हिन्दूओं के सुरक्षा के लिए और हिन्दूओं की अगुवाई के लिए कभी भी खुलकर आगे नहीं आएं जबकि यही हिन्दूओं की ताकत ने भाजपा और मोदी को सत्ता में लाया ।कविनाथ झा ने कहा कि आज हिन्दूओं की लगातार देश में हत्या हो रही है और देश के प्रधानमंत्री हमेशा से मौन धारण किएं हुए हैं जो अभी तक हैं ।आज हिन्दूओं की निर्मम तरीके से हत्या हो रही है इसमें कहीं न कहीं मोदी और संघ भी दोषी हैं । अभी भी वक्त है नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास छोड़कर हिन्दूओं का साथ हिन्दूओं का विकास वाले निती पर चलना शुरू कर दें जिससे हम हिन्दूओं की ताकत बढ़ेगी और सत्ता में मोदी की भी मजबूती प्रदान होती रहेगी । ये बहुत दुःख की बात है हिन्दुस्तान में ही हिन्दूओं की पलायन हो रही है ।
देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह है कि बंगाल राज्य में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करें । जिससे बंगाल राज्य में वातावरण शांत रहे और हिन्दूओं को सुरक्षा मिले ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *