धनबाद | केंद्रीय खनन ईंधन अनुसंधान संस्थान धनबाद (सिंफर) के 169 चिन्हित कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी को सपना के खिलाफ दस दिनों से धरना पर बैठे कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने का मन बनाया है।इस मामले में स्टेट बर काउंसिल एग्जीक्यूटिव कमिटी अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ (आजसू) तथा झारखंड रानीगंज कोलफील्ड विस्थापन एवं पर्यावरण संरक्षण मोर्चा ने मदद करने का मन बनाया है। धरना पर बैठे कर्मचारियों का पक्ष है कि वह पिछले 20 से 30 वर्षों से संस्थान में सेवारत है लेकिन अब उन्हें आउटसोर्सिंग एजेंसी के सुपुर्द संस्थान के निदेशक अरविंद कुमार मिश्रा करने जा रहे हैं जो सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा की लंबे समय से वह इस संस्थान में सेवारत है लेकिन अब उनके साथ या व्यवहार आपत्तिजनक है विरोध करने के क्रम में 13 कर्मचारियों के है कुमार तथा विनोद कुमार सहित अन्य शामिल है।