राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सचिव की बैठक

औरंगाबाद | जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्राधिकार के सचिव सुकुल राम द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया जिसमें जिले में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारियों, बिजली विभाग एवं दूरभाष विभाग के पदाधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में जिले में पदास्थापित विभिन्न कार्यपालक पदाधिकारीगण, मापतौल निरीक्षक, एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सम्बन्धित विभागों से जुड़े विभिन्न मामलों के निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही अपने-अपने विभागों के वादों के निष्पादन में होने वाली कठिनाईयों को दूर करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का सहयोग प्राप्त करने हेतु निदेशित किया गया ताकि उन्हें पक्षकारों से सम्पर्क कर एवं प्रि-कॉन्सेलिंग की प्रक्रिया का फायदा विभाग को एवं पक्षकारों को उपलब्ध हो सके और अधिक से अधिक कार्यपालिका से जुड़े मामलों का निष्पादन हो सके।
प्राधिकार ने आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु तैयारियॉं को धार देते हुए कई विभागों के साथ बैठकों का आयोजन की कार्रवाई की जा रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *