बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा को मिला किट
गम्हरिया। उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के पहल पर आज दिनांक 25 मई 2021 को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की लार्ज सेक्टर में स्थित कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने कोरोना संक्रमित मारिजों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, ठाकुर गौरी शंकर शर्मा को एक सौ मेडिसिन किट उपलब्ध कराया।
गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कोविड कंट्रोल रूम में बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने 100 मेडिसिन किट प्राप्त करते हुए कंपनी प्रबंधन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना लहर में कंपनी प्रबंधन की ओर से काफी संख्या में जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया था। इस बार मेडिसिन किट देकर सामाजिक उत्तर दायित्व का परिचय दिया है। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार, राजनगर सीओ सह इंसिडेंट कमांडर धनंजय, जेएसएस दयानंद प्रसाद, कंपनी के एच आर प्रबंधक भुवनेश पारीक आदि उपस्थित थे।