तिसरा। खेल से मानसिक विकास होता है पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है उक्त बातें आमटाल पंचायत के मुखिया संजय गोराई ने सोमवार को मां राधिका इंटरनेशनल स्कूल आमटाल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा। मुखिया ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर भी प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन हमेशा निखारने की आवश्यकता है पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है खेल होने से मानसिक विकास होता है शारीरिक और मानसिक विकास बहुत जरूरी है हम उम्मीद करते हैं कि इस स्कूल के बच्चे आगे बढ़कर गांव के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन करें। कई प्रकार का खेल का आयोजन किया गया बाद में सम्मानित भी किया गया। खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विद्यालय का वार्षिक समारोह के अवसर पर प्रतियोगिता कराया गया। मौके पर डॉ राजेश सिंह ,कृष्णा महतो, मनोज रवानी ,शंकर गोराई, रंजीत चक्रवर्ती,मिंटू साव स्कूल के सभी शिक्षक गण छात्राएं एवं प्रबंधक मौजूद थे ।