गोविंदपुर | बरवा पंचायत भवन में कॉमरेड ऐ के रॉय फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर बरवा पंचायत भवन में आयोजित किया गया शिविर का उद्घाटन मासस नेता विक्की खान के द्वारा किया गया जिसमे डॉक्टर संजय रजक एवं मार्केटिंग मेनेजर रवि कुमार सिन्हा के द्वारा 90 मरीजों का नेत्र जांच किया गया जिसमे 20 मरीज की नेत्र में मोतियाबिंद पाया गया कॉमरेड ऐ रॉय फाउंडेशन द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मौके पर संजय बाउरी ,रवि सिन्हा, आशुतोष बनर्जी, तपन मंडल,मनेश बाउरी, चितरंजन गोराई,भरत रवानी, हाशिम अंसारी, हारून अंसारी पंचायत समिति बरवा पंचायत आदि उपस्थित थे।
Categories: