सिंदरी | डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज सिंदरी में खेल प्रतियोगिता वार्षिक उत्सव 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कॉलेज प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज उपस्थित हुए । खेल का आयोजन 27 28 जनवरी सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी श्रीमती तारा देवी के द्वारा शुभारंभ किया गया था । पुरस्कार का वितरण स्किपिंग, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, 100 एम रेस एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए प्रतिभागियो के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र कुमार बनर्जी, शिक्षकगण एवं बच्चे सम्मिलित हुए । श्री अरुण कुमार सिंह के द्वारा भविष्य में भी खेलकूद में बढ़ चढ़कर बच्चों को हिस्सा लेने के लिए कहा गया है एवं कालेज प्रांगण में एक फुटबॉल ग्राउंड और बॉलीवुड ग्राउंड का आयोजन करने के लिए कहा गया है जिसमें उनके द्वारा बच्चों को वालीबाल एवं फुटबॉल से संबंधित सामग्री एवं किट उपलब्ध कराने का वादा किया गया। खेल का आयोजन हर वर्ष करने को भी कहा गया जिससे कॉलेज का नाम जिला एवं राज्य ही नही पूरे देश में ऊंचा हो सके।