बुथ  स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुटी आजसु   

बेंगाबाद | आजसु संगठन मजबूती को लेकर चार दिवसीय पंचायत प्रवास कार्यक्रम के चौथे  दिन सोमवार को दर्जनों से अधिक पंचायतों का भ्रमण किया गया । इस दौरान पूर्व में गठिय चूल्हा प्रमुख बुथ प्रभारी ग्राम प्रभारी और पंचायत प्रभारियों के चयन और गठित समितियों का सत्यापन किया गया  । बताया गया कि इस अभियान में गांडेय प्रखंड के 25 प्रभारियों को बेंगाबाद के सभी पंचायतों में लगाया गया है । आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेंगाबाद प्रखंड के सैकड़ों से अधिक की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ताओं को लगाया गया है । उन्होंने कहा  कि  गांडेय विधानसभा में आजसु का जनाधार लगातार बढ़ रहा है इस लिए  संगठन को और मजबूती देने  के लिए विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के घर घर तक कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं । कहा आने वाले चुनाव में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में आजसु अपनी मजबूत उपस्थिति  दर्ज करायेगी । उन्होंने कहा आजसु सुप्रीमों सुदेश महतो के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो ने कहा सोमवार को बदवारा पिपरी टांड महुआर मानजोरी बहादुरपूर करमाटांड तेलोनारी ताराटांड गोलगो पहाडपूर लक्षुआडीह बिशनपूर  चपुआडीह आदि पंचायतों में कार्यक्रम चलाया गया । मौके पर जिप सदस्य कैदार हाजरा मुखिया सुधिर रजवार सुनील पंडित शंकर राणा  बिंदु मंडल अजीत सिन्हा अशोक साव शांति देवी सहित कई  थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *