विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन, मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल

रांची | सीएम के अभीभाषण के बाद हेमंत सोरेन को विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी बात रखने का मौका दिया। उन्होंने चंपाई सोरेन सरकार को समर्थन देने की बात कही। साथ ही कहा कि 31 जनवरी की काली रात काला अध्याय है। देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पहली घटना है। इस घटना में कहीं ना कहीं राजभवन भी शामिल रहा है। मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं इसलिए कि मैं एक आदिवासी वर्ग से आता हूं।

नियम कायदे, कानून की जानकारी का थोड़ा अभाव है। सही गलत की समझ तो हर इंसान और जानवर में भी होती है। लेकिन बड़े ही सुनियोजित तरीके से 31 जनवरी की पटकथा लिखी जा रही थी। 2022 से ही ये पकवान पकाया जा रहा था।

बड़े ही सुनियोजित तरीके से मुझे अपनी गिरफ्त में लिया है। बाबा भीमराव अंबेडकर का जो सपना था की सभी लोग एक साथ आए। लेकिन जिस तरह से बाबा भीमराव अंबेडकर ने अपना समाज छोड़ा था। आने वाला समय कहीं आदिवासियों के लिए भी ऐसा ना हो।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *