गया।ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों के लिए रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। राजगीर के वीरायतन नेत्र अस्पताल में लगाये गये इस शिविर में गया शहर के विभिन्न विभाग के 15 से अधिक डॉक्टर सेवा देने पहुंचे। रोटरी गया सिटी, जे.बी राय मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट,इनरव्हील क्लब ऑफ गया व इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी के सहयोग से लगाये गये इस कैंप में 250 से अधिक लोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया। इस दौरान आये हुये मरीजों का डॉक्टरो द्वारा इलाज के बाद नि:शुल्क जांच कर उन्हे दवा भी दिया गया। सभी प्रकार की दवा जे.बी राय मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिया गया।
डा. ए. एन राय के नेतृत्व में लगाये गये इस कैंप में शहर के स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जेनरल फिजिशियन,सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, इएनटी विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ सहित अलग- अलग विभाग के चिकित्सको ने बच्चे व महिलायों के अलावे बुजूर्गो का भी इलाज किया। इस शिविर में डा. मृत्युंजय कुमार, डा. नीरज कुमार,डा. टी. शर्मा, डा. ऋषिकेश, डा. रतन कुमार, डा. अमिता सिन्हा, डा. मंजू सिन्हा, डा. अजय, डा. अजय के अलावे रोटरी गया सिटी के अध्यक्ष विजय भलोटिया व कोषाध्यक्ष पुनित खेतान ने सहयोग किया। वहीं ग्रामीणों ने इस तरह के कैंप अगली बार भी लगाने का अनुरोध किया।