तिसरा। जनता मजदूर संघ का संघर्ष लाया रंग लोदना क्षेत्र के 6 और 9 नंबर साइडिंग में काटे गए पीएफ मध्य के अतिरिक्त राशि को ठेकेदार से मजदूरों के खाते में वापस कराया इसके लिए सभी मजदूरों ने जनता मजदूर संघ के नेता ललन पासवान को वुके एवं मिठाई देकर धन्यवाद दिए। मजदूरों के लगातार संघर्ष के बाद पैसा मिलने पर खुशी जताई। इस संबंध में ललन पासवान ने बताया कि दोनों साइडिंग में 250 मजदूर काम करते हैं 7 महीना का अतिरिक्त राशि काट लिया गया था पीएफ में 19 प्रतिशत राशि कटनी थी जबकि इसके अतिरिक्त काट लिया गया ।
प्रत्येक मजदूर को 5500 की राशि ठेकेदार से लड़कर दिलवाया। आगे भी मजदूरों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों का विश्वास हम पर है और उसको कायम रखेंगे आने वाले दिनों में मजदूर के हक और अधिकार के लिए और भी लड़ाई लड़ी जाएगी। मौके पर शिव पासवान ,रामचंद्र पासवान, विजय चौहान विनोद पासवान दिलीप पासवान रोशन सिंह, कमली टुडू सुलेखा देवी सुनैना देवी, चंदा मलाहिन,रोमनी मझियाइन।