धनबाद | 4 फरवरी मार्क्सवादी समन्वय समिति जिला कमेटी की एक बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने किया एवं संचालन दिलीप महतो ने की l बैठक में मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो एवं विशिष्ट अतिथि मायुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह मासस धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी जगदीश रवानी उपस्थित थे l बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि आज देश की राजनीति में भारी परिवर्तन के लक्षण देखे जा रहे हैं l
महंगाई और बेरोजगारी सामाजिक और परिवारिक संबंध दिन-ब-दिन टूटते जा रहे हैं l जनता त्राहिमाम है l वह भाजपा की जन विरोधी अर्थनीति से पूरी तरह से त्रस्त है l मासस धनबाद लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी ने कहा कि धनबाद संसदीय क्षेत्र के पिछले सांसद लंबे समय से सिर्फ जनता को गुमराह करते रहे हैं l अगर धनबाद संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे अपनी सहमति प्रदान की तो, मैं आने वाले संसदीय राजनीति में यहां की आवाज बनुंगा l
अध्यक्षता कर रहे हैं मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि आगामी चुनाव को मासस पुरे दाम ख़म के साथ धनबाद में लड़ेगी और मासस पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करती है l मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि किसी भी परिवर्तन का अगवा दस्ता युवा वर्ग ही होता है l मार्क्सवादी युवा मोर्चा यह विश्वास दिलाता है कि धनबाद जिला की आम जनता को विकास और न्याय से अवगत करायेगी l
बैठक में मुख्य रूप से मासस केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो, दिल मोहम्मद, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, महानगर अध्यक्ष रुस्तम अंसारी, सचिव विजय पासवान, टूटन मुखर्जी, मुमताज अंसारी, नरेश पासवान, मोहम्मद अख्तर, राणा चटराज, संतोष रवानी, हीरालाल महतो, मुक्तेश्वर महतो, हेमलता देवी, ललिता देवी, राकेश सिंह, आरिफ अंसारी, सारथी मंडल, मनीष यादव, राकेश सिंह, अरविंद तिवारी, अजय महतो, सुरेश पासवान, मोहम्मद औरंगजेब, विश्वजीत राय, राजेश बिरुआ, भोला ताम्रकार, वेद प्रकाश सिंह, टुन्नू गुप्ता आदि उपस्थित थे l