बेंगाबाद | हर्ष जोहार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी , जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो , क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रवीण कुमार , प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा , एडीपीओ देवेश सिन्हा, एवं अन्य SOE स्कूल के प्रधानाध्यापक , एवं मुखिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।हर्ष जोहार कार्यक्रम एक महत्वकांक्षी योजना है जो राज्य के 80 सीएम उत्कृष्ट एवं 41 KGBV विद्यालयों में सामाजिक भावनात्मक शिक्षण के अंतर्गत 9 कौशलों जैसे स्व जागरूकता, सकारात्मक सामाजिक सम्बंध, दूसरों के प्रति समानुभूति, आत्म सम्मान, तार्किक सोच, पहल करना इत्यादि पर काम कर रही है।
जिसके तहत शनिवार को सीएम SOE जेसीबी में संपूर्णा टीम के , CM SoE विद्यालयों के शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक, ज़िला के शिक्षा संबंधित अधिकारीगण, प्रखंड के शिक्षा संबंधित अधिकारीगण, PRI सदस्य, यूथ वॉलंटियर एवं मीडिया प्रोफेशनल्स के साथ समाजिक-भावनात्मक शिक्षा से संबंधित लोगों की उपस्थिति में SEL समागम का आयोजन किया गया। जिसमें गत् वर्षों से ज़िला के 13 विद्यालयों में संचालित हर्ष जोहर पाठ्यचर्या के बारे में चर्चा की गई। साथ ही बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रोलप्ले के माध्यम से हर्ष जोहर पाठ्यचर्या के महत्व एवं सामाजिक भावनात्मक कौशल संबंधी जागरूकता पर भी प्रकाश डाला गया।
शिक्षकों, बच्चों एवं अन्य सभी हितधारकों के साथ हर्ष जोहर पाठ्यचर्या के सफ़र एवं इसकी समझ भी साझा की गई। पाठ्यचर्या के सफ़ल कार्यांवन हेतु अभिभावकों, PRI, यूथ एवं मीडिया की भागीदारी की महत्वता पर भी चर्चा की गई। यह समागम सभी प्रतिभागियों के सहयोग के साथ सम्पूर्णा टीम के द्वारा संपन्न किया गया. जिसमें हर्ष जोहार टीम के सदस्य अभिलाषा , जितेंद्र सिंह , बिमल , जीत , सुशांत , शीतांशु , रोहित , अंजली , पूनम ,देवप्रिया इत्यादि ने साथ मिलकर समागम के सफ़ल आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
हर्ष जोहार प्रॉजेक्ट संपूर्णा के तहत एसईएल समागम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के संपूर्ण बाल विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों (जैसे शिक्षक, बच्चे, जिला और ब्लॉक अधिकारी, मीडिया कर्मी, पीआरआई सदस्य आदि) के सहयोगात्मक प्रयासों को सुनिश्चित करना है। इसके अलावा साथ ही इस कार्यक्रम में सभी हितधारकों को हर्ष जोहार कार्यक्रम के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।