गया।जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से दो मजदूर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी बाबू नंद दास ,मदारी चक निवासी दीपन यादव की मौत एवं घायल विशुन देव यादव के प्रति जिला जदयू के उपाध्यक्ष एवं जिला स्तरीय बंधुआ मजदूरी निगरानी समिति के सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ कुमार ने कहा कि तीनों गरीब परिवार के सदस्य थे। और मजदुरी करने के लिए जा रहे थे। डॉ कुमार ने रेलवे मंत्रालय से मृतक के आश्रित को दस दस लाख मुआवजा एवं घायल को समुचित इलाज की मांग की है।
Categories: