घंटों फसा जाम में एम्बुलेंस, मरीज परेशान

झरिया | झरिया शहर जाम से त्रस्त शहर में नहीं हो रहा वनवे का अनुपालन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन उदासीन झरिया शहर के अंदर मुख्य तीन तीन अस्पताल है और जाम से पूर्व में मरीजों की मौत तक हो चुकी है उसके बावजूद झरिया मैं जाम की समस्या बदसतुर जारी झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन इस संदर्भ में कई बार जिला प्रशासन नगर आयुक्त धनबाद को लिखित रूप से दिया गया की जाम की समस्या के मुख्य कारण सड़कों का अतिक्रमण हैं जिसे प्राथमिकता के आधार पर हटाई जाए परंतु जिला प्रशासन इस संदर्भ में बिल्कुल उदासीन है जिस कारण गंभीर मरीज भी घंटा घंटा जाम में फंसे रहते हैं और जान जाने का खतरा बना रहता है मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि झरिया से अतिक्रमण को हटाने का कार्य करें ताकि लोगों को जान माल का नुकसान होने से बचाया जा सके |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *