आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी पत्थर कुआं के ऊपर गिरा देने से लोगों को हो रही पानी की किल्लत

तिसरा। जिनागोरा आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी पत्थर साउथ तीसरा मैगजीन घर समीप कुआं के ऊपर गिरा दिया गया जिस कारण कुआं का अस्तित्व समाप्त हो गया आसपास के लोगों को पानी की समस्या उत्पन्न हो गए लोगों ने इसके विरोध में नॉर्थ साउथ तीसरा के परियोजना पदाधिकारी से शिकायत कर पानी की व्यवस्था करने की मांग की है स्थानीय लोगों ने बताया कि जिना गोरा परियोजना आउटसोर्सिंग का विस्तार के क्रम में यहां पर ओबी पत्थर गिराया जा रहा है जबकि आसपास लोग रहते हैं पत्थर गिरने से कुआं के अलावा एक बिजली घर को भी खतरा उत्पन्न हो गया है जबकि जयरामपुर जाने वाली रास्ता भी अवरोध हो गया है काफी मशक्कत के बाद लोग इस मार्ग से जा रहे हैं कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है लोगों ने कहा कि जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था न किया जाए तब तक हमारी सुविधा को ना छीना जाए यदि प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिन में आंदोलन करने को मजबूर होंगे ओबी डंपिंग से धूलकण भी उड़ रहा है नियम को ताक पर रख कर काम कराया जा रहा है इस पर रोक लगे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *