बेंगाबाद | उर्दू प्राथमिक विद्यालय मंडाटाड में बुधवार को विधालय संचालन हेतु प्रबंधन समिति एवं सरस्वती वाहिनी समिति का गठन किया गया । जिसमें प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मेराज आलम, कोषाध्यक्ष रुखसार खातुन संयोजिका साहीन प्रवीण को सर्व सम्मति से चयन किया गया। मुखिया सद्दीक अंसारी ने कहा कि अब उक्त विधालय सूचारू रुप से चलें ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके । मौके पर विधालय सचिव के अलावे कई थे ।
Categories: