बेंगाबाद | बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ओझाडीह पंचायत बलियाडीह निवासी महेंद्र सिंह गुजरात में मजदूरी करता था दस दिन पूर्व उनका मौत हो गया सूचना पाकर कोलकता में मजदूरी कर रहे दूसरे भाई नंदलाल सिंह कोलकता से वापस गांव आने के दौरान सदमा बरदास्त नहीं कर पाया जिसके कारण उनका भी मौत हो गया । बताया जाता है दो भाइयों की मौत से परिजनों में दुखो का पहाड़ टुट पड़ा है । मृतक के छोटे छोटे बच्चे भी हैं ऐसे में उन मासुम का लालन पालन कैसे होगा जो बहुत बड़ी सवाल बनती है । कई वर्ष पूर्व में मृतक महेंद्र और नंदलाल के माता पिता भी चल बसे । सूचना पर आजसु प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो मृतक के घर पहुंचकर ढाढ़स देते हुए उन्होंने कहा इस दुख और संकट की घड़ी में आजसु पार्टी उनके परिवार वालो के साथ है साथ ही उन्होंने मदद का भरोसा दिया ।