जदयू के प्रदेश सचिव अरुण कुमार राव ने नीतीश कुमार को नवमी बार मुख्यमंत्री बनने पर दिया बधाई एवं शुभकामनाएं

गया। जदयू के प्रदेश सचिव अरुण कुमार राव ने बिहार के एनडीए गठबंधन के नेता नीतीश कुमार को नौवीं बार मुख्यमंत्री एवं बिहार सरकार के मंत्री मंडल गठन पर बधाई एवं प्रसन्नता व्यक्त किया साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं बिहार सरकार के मंत्रीमंडल में विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, संतोष कुमार सुमन, एवं सुमित कुमार को मंत्री बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन दल के नेता नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास एवं सुशासन राज्य तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास मोंडल पर इस बार बिहार के जनता लोकसभा 2024 के चुनाव में बिहार के 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन की झोली में डालेगी राव ने राजद पर निशाना साधते कहा कि लालू प्रसाद यादव पुत्र एवं पुत्री के मोह में धितराष्ट्र की तरह पुत्र मोह में अंधे हो गए हैं। इन्हें परिवारवाद में कुछ दिखाई नहीं देता है इन्होंने गठबंधन धर्म पालन नहीं किया श्री राव ने कहा राजद एवं कांग्रेस ये परिवारवाद नामक पार्टी कंपनी बनकर रह गई है इनसे देश का भला नहीं होसता है ,देश में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तथा बिहार में नीतीश के नेतृत्व में लोकसभा 2024 में एनडीए गठबंधन इस फिर भारी बहुमत के साथ केन्द्र में सरकार बनाएगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *