गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 जनवरी को गया के स्थानीय राजेंद्र आश्रम स्थित कॉंग्रेस कार्यालय में मनाई गई है।सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह ने किया है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, मोहम्मद खैर उद्दीन , प्रदीप शर्मा, बड़ा बाबू, ब्रजेश राय,राजीव सिंह उर्फ लाबी सिंह,शिवनाथ प्रसाद बबलू राम, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, श्रवण पासवान, आदि ने कहा कि आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर कर दिया गया था।
जिसके बाद तत्कालीन केन्द्रीय गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आर ए स ए स पर प्रतिबंध लगाने का काम किया था। लेकिन आज सत्ता में बैठे लोग सरदार पटेल को अपने विचार और हिमायती कहने में मशगूल है।नेताओं ने कहा कि आज भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में गांधी के सिद्धांत और विचारों पर रिसर्च कर अपनाने का काम कर रहा है।