गुजरात / बड़ौदा। कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को नया बजट से उम्मीद था कि उन्हें सहूलियत मिलेगा। मगर नये बजट से आम लोगों को राहत मिलता नही दिख रहा है। आमलोग रसोई गैस के दाम में वृद्धि से हलकान हो रहे हैं। अब रु 50 की बढ़ोतरी की गई इससे पहले फरवरी 4 को हुई थीं रु 25 की बढ़ोतरी कुल मिला कर फरवरी 2021 में लोग गैस के दाम में रु 75 की बढोती हुई है, अब गैस की कीमत देखे तो पहले दिसंबर 2020 में रु 726 औऱ अब 15 फरवरी 2021 को रु 801 हो गया है तो देखने वाली बात है कि पेट्रोल और डीजल के साथ खाद्य तेल और गैस में यह बढ़ोतरी क्या अभी सही है ?
Categories: