गुजरात/ बड़ौदा। स्थानिक स्वराज इलेक्शन की सभा को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी मंच से नीचे गिरे गुजरात के इलेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री के दौरे काफी तेजी से हो रही है इसी दौरान मुख्यमंत्री रुपाणी 3 सभा करने वाले थे सुबह जामनगर , दोपहर भावनगर और शाम को 7 बजे के आसपास बड़ौदा में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री का बीपी लो होने के कारण चक्कर आ गया और रुपाणी लड़खड़ा गए और वे भरी सभा में मंच पर ही गिर गए। पास खड़े सुरक्षा कर्मियों ने रुपाणी को संभाला जिसके बाद उन्हें बड़ौदा के अस्पताल में चिकित्सा के लिए ले जाया गया जिसके बाद अहमदाबाद के यू.एन. महेता हॉस्पिटल में स्वास्थ्य की जांच की।
मुख्यमंत्री रुपाणी के खराब तबियत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टेलीफोन के माध्यम से जानकारी ली है।