धनबाद : जिले के अंचल अधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर, गोविंदपुर वंदना भारती ने पार्क लेन रिजॉर्ट गोविंदपुर के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।अंचल अधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर ने नोटिस में लिखा है कि उक्त रिसोर्ट द्वारा पूर्व में भी झारखंड सरकार द्वारा निर्गत कोरोना महामारी आदेशों का उल्लंघन करने की सूचनाएं प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा कोरोना महामारी संक्रमण के उचित प्रबंधन के संदर्भ में निर्गत गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन प्रभाग) झारखंड रांची के आदेश के अनुसार अधिकतम लोगों की सहभागिता किसी भी क्लोज स्पेस पर निर्धारित की गई है।परंतु प्राप्त सूचना के अनुसार उनके संस्थान में आने वाले समय में 500 से अधिक लोगों के एकत्र होने की सूचना मिली है।उन्होंने 12 घंटे के अंदर उक्त रिसोर्ट के प्रबंधक को स्वयं उपस्थित होते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।