संयुक्त रूप से एकजुटता पर दिया गया बल:गोपाल यादव
झरिया | रविवार को ओबीसी, एससी, एसटी एवं माइनॉरिटी भारतीय ओबीसी ने संयुक्त रूप से जामाडोबा, डुमरी 2., नंबर टाटा वाटर पॉइंट के पास कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता वाल्मीकि प्रसाद एवं संचालन गोपाल यादव ने किया।जिसमें मुख्य रूप से आर के प्रसाद,गोपाल यादव,राम प्रवेश यादव, राजेंद्र रजवाड़, महेंद्र सिंह मीनू, कृष्ण देव कुमार पासवान, संजय राम, रंजीत यादव, मोतीलाल हेमराम, हरे राम पंडित मो सागिर, ओम प्रकाश शाह, अशोक कुमार, सरयू प्रसाद, रंजीत दास, चिंटू शर्मा ने समाज के प्रति जागरूक पैदा करने के लिए शिक्षा, रोजगार एवं एकजुटता पर बल देकर बैठक में संयुक्त रूप से नारा दिया आवाज दो हम सब एक हैं।
Categories: