सभी 8 टीमों की जर्सी हुई लॉन्च,कप का हुआ अनावरण
धनबाद | धनबाद प्रेस क्लब का मीडिया कप 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 30 जनवरी से रेलवे स्टेडियम में होने रहा है। आठ फ्रेंचाइजी टीमें 99 ग्रुप ऑफ कंपनी,आर आर डायनामाइट,नालंदा बिल्डर, किंग रिसोर्ट,किंग वारियर, डी 3, जीसीएमडी, ग्रो मोर टूर्नामेंट में शामिल है। इस टूर्नामेंट में प्रेस क्लब धनबाद के सदस्य ही खेलेंगे। इसी के संदर्भ में रविवार को स्टेडियम में जर्सी की लॉन्चिंग की गई है और कप का अनावरण भी कर दिया गया। नॉक आउट टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया। कौन टीम किस टीम के साथ किस दिन खेलेगी इसकी घोषणा कर दी गई है।धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी नॉक आउट टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है इस क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद प्रेस क्लब के सदस्य भाग ले रहे है सभी टीमों के नाम की घोषणा कर दी गई है और खिलाड़ियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। जर्सी की लॉन्चिंग भी कर दिया गया है और टूर्नामेंट का भी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि हम लोग प्रत्येक साल टूर्नामेंट करवाते हैं और सभी खिलाड़ी खेल की भावना से खेलें,चाहे वह किसी भी टीम में हो फाइनल मैच खत्म होने के बाद विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी