धनबाद | पर्यावरण संरक्षण श्रम कल्याण संस्था एवं आईआईटी आईएसएम छात्रों की संस्था फास्ट फारवर्ड इंडिया ने संयुक्त रूप से धनबाद सिटी सेंटर स्थित होटल पिंक राज के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया।
झंडोत्तोलन आईआईटी आईएसएम तृतीय वर्ष की छात्रा एवं फास्ट फॉरवार्ड इंडिया की सदस्य कुमारी गुनगुन ने किया।
मौके पर पर्यावरण संरक्षण श्रम कल्याण संस्था के सचिव सुमित नारायण, सह सचिव चन्द्र शेखर पाठक, सह सचिव राजन सिंह, अबीर चटर्जी, संजय सिंह, रौनक राज, संजय मिश्रा, जबकि आईआईटी आईएसएम के छात्रों में प्रिंस, सुदीप्ता, भवानी, समीक्षा, आशा, सौम्यजीत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईआईटी आईएसएम के छात्रों ने जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पर्यावरण संरक्षण श्रम कल्याण संस्था के सचिव सुमित नारायण ने कहा कि रक्तदान एक अच्छी पहल एवं अच्छा प्रयास है, कइसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि ऐसे जीवन रक्षक कार्यों के लिए हमारी संस्था आगे भी हमेशा सहयोग को तत्पर रहेगी।