सिन्हा कॉलेज में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

औरंगाबाद | सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया l कार्यक्रम कि शुरुआत सबसे पहले प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्र के द्वारा प्राचार्य आवास पर ध्वजारोहण से हुई l इसके बाद छात्रावास में ध्वजारोहण किया गया l इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, इसके बाद अखौरी कृष्ण प्रकाश सिन्हा (त्रिपुरारी बाबू ) एवं सच्चिदानंद सिन्हा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l इसके बाद 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज के नीचे भारत मां की पूजा की गई l इसके बाद एनएसएस समन्वयक निहारिका कुमारी एवं एनसीसी ऑफिसर मनजीत कुमार की देखरेख में एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया l इसके बाद प्राचार्य महोदय ने दोनों बटालियन का मुआयना किए l इसके बाद पूर्वाह्न 10:00 बजे महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया गया l मंच संचालन बहादुर भीम कुमार सिंह द्वारा किया गया l उसके बाद प्राचार्य महोदय ने अपना संबोधन दिए l अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम यह 75वें गणतंत्र दिवस मना रहे हैं यह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (बाबा जी) की देन है, जो ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष थे l उन्होंने आगे कहा कि भारत विभिन्न क्षेत्रों में विकास कर रहा है चाहे वह क्षेत्र एग्रीकल्चर का हो, चाहे इकोनामिक ग्रोथ का हो, चाहे वह क्षेत्र साइंस एंड टेक्नोलॉजी का हो, चाहे वह क्षेत्र स्पेस एंड एक्सप्लोरेशन का l उन्होंने आगे कहा “मैं भारतवर्ष का काफी सम्मान करता हूं, यहां की चांदी मिट्टी को काफी सम्मान करता हूं, मेरी इच्छा नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, बस तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूं” l

उन्होंने कहा कि ए खुदा अपनी अदालत में हम सबों के लिए यूं ही जमानत देते रहना, मैं रहूं या ना रहूं हमारे इन सारे वतन को यूं ही सलामत रखना l उन्होंने कहा कि यह कहते हुए मै अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगा कि खुदा से दुआ है मेरी, कि आपकी उम्मीदों के कमल खूब खिलते रहे, आप अपने ऊंचाई पर खूब पहुंचे, आपकी राहों के दिए इसी रूप में हमेशा जलते रहे l महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं l इसके बाद महाविद्यालय की प्रेक्षा ग्रह में प्राचार्य के द्वारा अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l इसके बाद अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले एनसीसी, एनएसएस, कल्चरल सेल, खेलकूद एवं वाणिज्य विषय में (सत्र 2021-23) राज्य में प्रथम से पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को श्री अखौरी कृष्ण प्रकाश सिन्हा सम्मान से सम्मानित किया गया l इसके बाद कल्चरल प्रोग्राम का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एनसीसी एवं कल्चरल सेल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी l जिसकी जिम्मेदारी कल्चरल सेल समन्वयक नीतू सिंह ने बखूबी से निभाया l कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य महोदय ने की l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं में भाग लिया l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *