सिंदरी | बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संस्था प्रयास इंडिया में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी,मंगलवार को बड़ी धूमधाम से सेंटर संख्या 1 पर मनाया गया।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीआईटी सिंदरी के वर्तमान निर्देशक डॉ. पंकज राय सर और संस्था के सह संस्थापक दीपक सर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। साथ ही बच्चे और संस्थान से जुड़े स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। डॉ. पंकज राय सर ने प्रयास इंडिया में गणतंत्र दिवस के अवस पर ध्वजारोहण किया और कार्यक्रम का श्री गणेश किया। बच्चों ने कई तरह के देशभक्ति कार्यक्रम जैसे भाषण, देशभक्ति गीत और नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति कि। मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस पर चर्चा की और गणतंत्र होने का असल मतलब बच्चो को बताया। अंत में, प्रयास इंडिया के पूर्व विद्यार्थियों ने बच्चों को कॉपी, पेंसिल और कलम दीं एवं मिठाई का वितरण किया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयास इंडिया के स्वयंसेवकों का योगदान