सिंदरी | भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह , साथी विकास कुमार ठाकुर के आवासीय कार्यालय ( के0डी0-95 ) पर संविधान प्रस्तावना का शपथ पूर्वक पाठ कर “संविधान रक्षा दिवस” के रूप में मनाया गया।
झंडोत्तोलन वरिष्ठ कवि कलाकार श्री राजनाथ तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडवा के नेत्री श्रीमती रंजीत वर्मा एवं मिठू दास के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत की गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने देश के गणतंत्र पर हो रहे हमले के प्रति चिंता व्यक्त की एवं गणतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम विकास कुमार ठाकुर, संतोष महतो, गौतम प्रसाद , रानी मिश्रा , रंजू प्रसाद , मिट्ठू दास, रंजीत वर्मा, सीमा मिश्रा, आरके मिश्रा, राम लायक राम, सुबल चंद्र दास, अनिल शर्मा,आनंद मंडल , मोहम्मद राजू , शिबू राय, राजू ठाकुर, लवली कुमारी, अशोक दास मुख्य रूप से उपस्थित थे।