बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद | महीन्द्रा के अग्रणी डीलर सन साइन ऑटोज में आज नए मॉडल सुप्रो मिनी ट्रक एक्सेल का लॉन्चिंग किया गया।इस अवसर पर नए एवं पुराने ग्राहकों को आमंत्रित किया गया।सन साइन के प्रबंधक अश्विनी कुमार सिंह ने कहा की ये गाड़ी 8.2 फिट कार्गो बॉक्स और 900 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ लॉंच किया गया है। इसमें 26 बीएचपी और 909 सी.सी. का इंजन लगा हुआ है जो गाड़ी को मजबूत ताकत के साथ ही 23.61 किलोमीटर का माइलेज देता है।इस अवसर पर सन साइन के मैनेजिंग डाइरेक्टर शुभेन्दु शेखर सिंह,चोला फाइनेन्स से विकेश कुमार,प्रवीण कुमार,विशु सिंह,ईशा कुमारी,विकास कुमार,और विशाल कुमार लोग मौजूद रहे।इस गाड़ी को लेकर ग्राहकों में उत्सुकता है।यह बाजार में तेजी से बिकेगी।
Categories: