औरंगाबाद | सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में कैरियर प्लानिंग और काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें लगभग 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया l यह कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा संबद्ध संस्थान “विकास प्रबंधन संस्थान (DMI)” से आए विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया l मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर देवाशीष कुंडू मौजूद थे l संस्थान से स्टार्टअप देखने वाले शिवम कुमार मौजूद थे l बताते चलें कि बिहार सरकार के सभी तरह के अधिकारियों का प्रशिक्षण इसी संस्थान के द्वारा दिया जाता है l प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी शिक्षा की दिशा तय होनी चाहिए l
हमारा नैतिक दायित्व यह है की स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे की शिक्षा रोजगार परक हो l किसी भी संस्थान में छात्र-छात्राओं का करियर काउंसलिंग पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग माना जाता है यह बात प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा l विकास प्रबंधन संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम करने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ था l आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे l कार्यक्रम संयोजक बहादुर भीम कुमार (विभागाध्यक्ष प्रबंधन विभाग) कार्यक्रम संचालन के दौरान कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक छात्रों की उपस्थिति होना चाहिए l उनकी काउंसलिंग से ही भविष्य गढ़े जा सकते हैं l इस कार्यक्रम में नीतू सिंह (विभागाध्यक्ष बिलीस), शशि भूषण सिंह (विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विभाग), डॉली कुमारी, अमित कुमार(सहायक प्राध्यापक प्रबंधन विभाग), प्रवीण दुबे (सहायक प्राध्यापक फार्मा विभाग),शशि कांत कुमार (सहायक प्राध्यापक बिलिस),मनोज कुमार सिंह( लेखापाल),सौरभ सुमन (प्रधान सहायक),राहुल कुमार, श्वेता सिंह, रौशन कुमार, देवकांत सुमन, सौरभ सिंह, चंदन कुमार, देवानंद मौजूद थे l