धनबाद | डायरेक्टर ऑफ माइंस सेफ्टी विभागीय व्यस्तता रहते हुए भी धनबाद की जरूरतमंदों का दो दिन भोजन कराये धनबाद समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन की तरह आज भी जरूरतमंदों को भोजन कराए आज का भोजन का महत्व कुछ और ही था क्योंकि आज का भोजन का राशि डायरेक्टर ऑफ़ माइंस सेफ्टी डीजीएमएस न्यू दिल्ली श्री ए वेंकट सुब्बाराव और उनके धर्मपत्नी श्रीमती अंकलग़ल्ला भारत कुमारी द्वारा भेजा गया था जो जरूरतमंदों को सेवा किया गया |
जिसके तहत 19 और 20 जनवरी को जरूरतमंदों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में भोजन कराये,श्री राव दिल्ली मे बिभागीय व्यस्तता मे रहते हुये धनबाद के जरूरतमंदों के लिये भोजन प्रदान किये यह समाज के लिये अच्छा उदाहरण है। आपको बता दे कि समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन पिछले 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके प्रतिदिन एक टाइम का भोजन जरूरतमंदों को बीच बांट रहे हैं। आज का कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभात चंद्र सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा दीपंकर बनर्जी, संदीप कुमार घोष, मुन्ना खान और नीलकमल खवास ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।