गया। सुबह मे हुई फायरिंग को गम्भीरता से लेते हुए गया जिला सिनीयर एस एस पी के निर्देश पर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना को ग्राम सुरहरी में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हुई है । इस सुचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल के द्वारा सूचना प्राप्त होते ही थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुॅचे और दो जख्मी व्यक्ति को ईलाज हेतु ए0एन0एम0सी0एच0 गया भेजे गए हैं। फायरिंग की घटना को करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। और स्थिति सामान्य है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होते ही अन्य वरीय पदाधिकारी तथा पुलिस केन्द्र गया से प्रयाप्त संख्या में सशस्त्र बल को भेजा गया है। इस संबंध में थाना स्तर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।