ग्रामीण परिवेश में हर छोटा बड़ा त्यौहार –पर्व का एक अलग महत्व है  : चंद्रदेव महतो

बलियापुर  | आज पलानी पंचायत के बजरंगबली मेले के अवसर पर मेले के कमेटी तथा आयोजनकर्ता के द्वारा नटवा नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे मासस के केंद्रीय सचिव कॉमरेड चंद्रदेव महतो l

 उन्होंने कमेटी के सभी सदस्य और मेले में आए हुए आसपास के ग्रामीण और लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि  हम लोगों के ग्रामीण परिवेश में हर छोटा बड़ा पर्व –त्यौहार का एक अलग महत्व होता है हम लोग अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूलते हैं इसीलिए झारखंड के लगभग हर एक गांव में इस तरह का आयोजन हजारों वर्ष से चला  आ रहा है जिसमें हम लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़े होने का एहसास दिलाता है पलानी मेला समिति ने मुख्य अतिथि के हाथों से सभी सम्मानीय नटवा नाच के सदस्यों को सम्मानित किया और मेला कमिटी ने  महतो जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए । मेला के मुख्य आयोजक कर्ता चंदन कुमार भूमिहार ,मदन गोस्वामी ,अमूल्य गोस्वामी,कामदेव गोस्वामी सिंटू गोस्वामी मुख्य रूप से सक्रिय थे तथा इस आयोजन में शामिल हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र तुरी ,प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह पंचायत समिति लक्ष्मी नारायण महतो  मुखिया प्रतिनिधि सुनील महतो, शेखर महतो , परसबनिया पंचायत समिति रोहित महतो , ,वरिष्ठ मासस नेता मदन महतो,  काशीनाथ मंडल, देवाशीष पांडे,अर्जुन महतो, अरविंद महतो, सुनील, आमोद बावरी , तथा हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *