धनबाद | एनएच 2 पर स्थित खड़काबाद गांव में फूट ओवरब्रीज के निर्माण को लेकर धनबाद उपायुक्त से मिले मासस के युवा नेता विक्की खान। ग्रामीणों को हो रही समस्या से अगवत कराते हुए बताया कि खड़काबाद गांव जो गोविंदपुर धनबाद सड़क की नंबर 418 एनएच 2 पर स्थित है जो एक घनी आबादी वाला गांव है आएं दिन सड़क पर दुर्घटना घटती रहती है सिक्स लेन सड़क बनने से और सर्विस सड़क सड़क काफी चौड़ी हो गई है जिससे ग्रामीणों को सड़क के इस ओर से दूसरे और पार करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सड़क के समीप 2 विद्यालय है जिसमें बच्चे बच्चियां विद्यालय आते जाते है जिससे परिवार वाले काफी चिंतित रहते है एवं सड़क के समीप धार्मिक स्थल भी है जिसमें सभी ग्रामीण रोजाना सड़क के इस ओर से दुसरी ओर सड़क को पार करते है दुर्घटना की आशंका को देखते हुए एनएच 2 गांव खड़काबाद में 2 फूट ओवरब्रीज का निर्माण करवाने के संबंध ज्ञापन सौंपा गया और हो रही समस्याओं से अवगत कराया l
उपायुक्त महोदय ने भी एन०एच०ए०आई० के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश देने की बात कही फूट ओवरब्रीज का जल्द ही निर्माण करवाने का आश्वाशन दिया ताकि ग्रामीणों को हो रही समस्या से निजात मिल सके और सभी सुरक्षित रह सके।