22 जनवरी को रामोत्सव व दीपोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा
रांची | श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में निर्मित दिव्य एवं भव्य श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की पावन तिथि 22 जनवरी 2024 को होने वाले ऐतिहासिक दिन को रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन अत्यंत उत्साह पूर्वक एवं भव्य रूप से मनाएगा। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि 22 जनवरी को मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित पुरुलिया रोड स्थित स्वर्णभूमि अन्नपूर्णा सेवा केंद्र एवं पहाड़ी रोड स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा केंद्र मे श्री राम उत्सव एवं दीपोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। श्री रामचंद्र जी की पूजा- अर्चना, प्रसाद भोग एवं श्री राम का भगवा ध्वज फहराया जाएगा, इस दिन दोनों अन्नपूर्णा सेवा में भोजन प्रसाद निःशुल्क रहेगा। तथा मिठाइयां, फल बांटी जाएगी, दीपक जलाकर दीपोत्सव एवं पूरे वातावरण को राममय बनाया जाएगा। उन्होंने सबो से अपील की है कि 22 जनवरी को अयोध्या में पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मंदिरों में पूजा-पाठ, भजन- कीर्तन, महा आरती, श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण एवं शाम को अपने-अपने घरों मे दीपक जलाकर एवं श्री राम का भगवा झंडा फहराकर राम उत्सव उल्लास के साथ मनाये। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा 22 जनवरी को आकर्षक एवं भव्य बनाने हेतु आज जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा अपर बाजार रांची के तीन स्थानों पर पांच सौ श्री राम प्रभु के भगवा ध्वज का वितरण राम भक्तों के बीच किया गया।