नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार लेंगे शपथ ग्रहण
रांची | 21 जनवरी को रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान मे महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष कमल कुमार केडिया एवं स्वागत मंत्री पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह 21 जनवरी, दिन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2024- 26 के लिए अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ, उद्घाटनकर्ता हटिया विधायक नवीन कुमार जायसवाल, सम्मानित अतिथियों में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीरा बथवाल, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया,सहित नगर के कई प्रतिष्ठित गणमाण्य लोग उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिला अधिवेशन में 101 नए सदस्य बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है, एवं जनसेवा कार्य का प्रारंभ एक सामाजिक संस्था को जरूरतमंद बच्चों की देखभाल हेतु एक माह का राशन देकर किया जाएगा। एवं अधिवेशन में शामिल होने वाले सबों के बीच दीपों का भी वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने सभी सदस्यों से जिला अ