श्री राम के कार्य में कभी कमी नहीं होती : दीपक प्रकाश

रांची | श्री राम भरत मिलाप समिति डोरंडा के कार्यालय के जिर्णोद्धार हेतु राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपने सांसद निधि से 14.50लाख रुपया निर्गत करवाए। शिलान्यास के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया शाल एवं राम दरबार का चित्र देकर।

इस अवसर पर सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि डोरंडा राम भक्तों का एक महत्वपूर्ण राजधानी के हृदयस्थली में स्थान है और उन्होंने भी अपना बचपन इस क्षेत्र में समय बिताया है और इस कार्यालय की झज्जर स्थिति को देखकर उन्हें हमेशा यह लगता था कि यहां एक भव्य भवन होना चाहिए श्री राम भरत मिलाप के सदस्य रामकाज में लगे हुए हैं और रामकाज में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और यहां बनने वाले भव्य भवन में अगर आगे भी मद की आवश्यकता होगी तो वह देने को तैयार हैं परंतु एक भव्य भवन यहां बने ऐसी उनकी इच्छा है। इस अवसर पर हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनकल्याण के कार्य में लगे रहती है और हमेशा ऐसा कार्य करती है जिससे ज्यादा से ज्यादा जनता को लाभ हो और यहां भवन बनने से आने वाले समय में जनता को बहुत फायदा होगा और भव्य भवन बनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम भरत मिलाप समिति के संरक्षक बीके विजय ,सरदार अशोक सिंह, पुरुषोत्तम दास ,जय नारायण विजय ,सुरेश प्रसाद ,सोहन राम अध्यक्ष रोहित शारदा महामंत्री अमित गुप्ता नम्रता सोनी कोषाध्यक्ष प्रकाश बर्मन ,कुमुद पांडे , उपाध्यक्ष विनय ठाकुर पीयूष विजयवर्गीय ,ऋषि शारदा ,प्रिया सिन्हा, जितेंद्र बरनवाल, देवराज बर्मन , अनिल विजय, प्रदीप वर्मा,अनूप बर्मन ,कुंदन सिन्हा, मयंक विजय, शंभू गुप्ता, राजू पाल ,इस्निड रंजन, शैलेश सिंह, सुनील विजय,संजय कुमार सिंह,सरवन कुमार, राजेश वर्मा ,रेखा पासवान, रेणुका पासवान, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा डोरंडा मंडल की अध्यक्ष अनीता मोटे एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष विवेक कुमार अपने सदस्यों के साथ एवं अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *