ठंड से बचाव के मद्देनजर पहला कदम में हुई दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच
धनबाद | गुरुवार को नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम की सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि पहला कदम स्कूल जिला लोकल लेवल कमिटी मेम्बर है जिसके तहत दिव्यांग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार प्रयत्नशील होने के क्रम में एक और प्रयास किया गया।सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि धनबाद में पहले बौद्धिक दिव्यांग और मूकबधिर बच्चो का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनता था पर फिर किन्ही कारणों से बनना बन्द हो गया जिससे दिव्यांगो को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बौद्धिक दिव्यांगो एवं मूकबधिर बच्चों के दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने हेतु, एक आवेदन दिया कि धनबाद में पुनः सुचारू रूप से सर्टिफिकेट बनाया जाए तथा जहां दिव्यांग सर्टिफिकेट बन रहे है वहीं पर यू डि आई डी तथा रेलवे सर्टिफिकेट भी बन सके ऐसी व्यवस्था करने से कुछ आसानी हो सकेगी। सिविल सर्जन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि धनबाद को जल्द से जल्द यह सौगात प्राप्त हो सकेगी जिससे अपने शहर में ही ये सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही सचिव ने जानकारी दी कि दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य की नियमित जांच जरूरी है। ठंड के मौसम में बच्चों की नियमित जांच की जाती है। पहला कदम स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हेतु प्रत्येक महीने 18 तारीख को भारत सरकार द्वारा सी एच सी सदर से चिकित्सक आते है।आज बच्चों को ठंड से बचने हेतु सर्दी, खाँसी तथा बुखार की जांच कर दवा दी गई। सचिव ने सेवा देने वाले चिकित्सको के प्रति आभार प्रकट किया।