धनबाद | कैनल क्लब ऑफ़ धनबाद की तरफ से 20 जनवरी को डीजीएमएस ग्राउंड में ऑल ब्रीड ओपन डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर अग्रवाल होंगे। डॉग शो में विशेष दो रिंग रखा गया है। जिसमें प्रतिभागियों के दो अलग-अलग जजों के सामने दो अवसर मिलेंगे अपने डॉग ब्रीड को शो करने के लिए एक जज कोलकाता से अभिनंदन शर्मा रिंग वन में जज करेंगे और दूसरे रिंग में हमारे जमशेदपुर से सोमनाथ घोष जज करेंगे।
प्रतिभागियों के लिए अवसर है अपने डॉग ब्रीड को शो कार आकर्षक ट्रॉफी जीत सकते है। डॉग रजिस्ट्रेशन DGMS ग्राउंड में ही 20 तारीख को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा। डॉग शो का रजिस्ट्रेशन शुल्क डॉग ब्रीड 1000 है और विशेष भारतीय डॉग के लिए ₹500 रखा गया है। डॉग शो का आयोजन संध्या 3:00 बजे से किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मौजूद आसींम कंडुलना,सुबोध प्रसाद,अमरदीप भारती, जीत दत्ता,अंकित यादव,नरेंद्र यादव,मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।