बलियापुर | लायंस क्लब बलियापुर ने शनिवार को शीतलहरी को देखते हुए बलियापुर बाजार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। साथ ही चूड़ा गूड़ भी दिए l कार्यक्रम लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जॉन्स की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष लायन चितरंजन महतो, सचिन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, मानिक चंद्र मंडल, प्रदीप कुमार साव, पप्पू पाल, कल्याण भट्टाचार्य, देवव्रत मुखर्जी आदि मौजूद थे।
Categories: