आयोजित किया एकदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट
धनबाद | शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया और साथ ही एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट रखा गया जो कि सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम धनबाद महानगर मंत्री किशोर कुमार झा के नेतृत्व में हुआ। मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विवेक पाठक, शिवम रानी, अक्षय गुप्ता, अकाश तिवारी, सुभाष राय, रुपेश झा और महानगर के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम बहुत ही जोरदार रहा। धनबाद महानगर मंत्री किशोर कुमार झा ने कहा आजकल के युवा पीढ़ी नशा के ओर बढ़ती जा रही है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक मुहीम है कि युवा पीढ़ी को नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए। उसके लिए युवा पीढ़ी को खेलकूद से जुड़ना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान आकर्षित करना पड़ेगा ताकि युवा जो गलत दिशा में जा रहे हैं उन में कुछ बदलाव आ सके।